प्रयागराज: कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण का दायरा, 24 घण्टे में मिले 295 संक्रमित, 03 की मौत



प्रयागराज (शशिकान्त मिश्र)। कोरोना संक्रमण का दायरा प्रयागराज में लगातार बढ़ रहा है। अगस्त माह की अधिकांश तारीखों में ये आंकड़ा 200 के पार आ रहा है। बीते 24 घण्टे में तो ये आंकड़ा 300 के करीब पहुँच गया। अब तक 295 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।



यही नहीं कोविड 19 लेवल थ्री हॉस्पिटल एसआरएन चिकित्सालय में तीन मरीजो की मौत भी हो चुकी है। संगम नगरी में अब तक 6416 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। मौतों का आंकड़ा भी 100 पार कर गया है। अब तक 106 मरीजो की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। अगस्त माह में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 31 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या 2428 थी, लेकिन 21 दिनों में यह संख्या बढ़कर 6416 से भी ज्यादा हो गई। राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। अब तक 2769 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1794 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है। इसमें 1747 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है और उन्हेंं होम आइसोलेशन में रखा गया है। 2318 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोरोना वार्ड में नियमों को तोडऩे के मामले में सफाईकर्मी म्योर रोड निवासी राहुल जायसवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुकदमा उपनिरीक्षक सुनील कुमार की तहरीर पर लिखा गया है। आरोप है कि उसने कोरोना वार्ड में सफाई की और इसके बाद नियमों की अनदेखी करते हुए वहीं लापरवाही से घूमने लगा। जिसके चलते उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।